BSSC Bihar Graduate Level Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने एक नया रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। यह रिक्रूटमेंट अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थिओं से ऑनलाइन आवेदन माँगा गया हैं। अप्लाई करने का लिंक 1 अप्रैल 2025 से एक्टिव हो गया हैं। आवेदक बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 हैं।
पदों का विवरण
- पद नाम: अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी – 682 पद
कोटिवार रिक्तियों की संख्या :-
- अनारक्षित : 313 पद
- अनुसूचित जाती : 98 पद
- अनुसूचित जनजाति : 07 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 112 पद
- पिछड़ा वर्ग : 62 पद
- पिछड़ा वर्ग महिला : 22 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 68 पद
BSSC Bihar Graduate Level Vacancy 2025 शैक्षेणिक योग्यता
इस पद में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास अर्थशास्त्र /गणित /सांख्यिकी में किसी एक विषय में स्नातक। Note:-पासकोर्स के रूप में में इन विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक (Subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यार्थी आवेदन कर पाएंगे।
आयुसीमा (Age Limit)
इस पद में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी का आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 01.08.2024 के अनुसार हैं। उम्र सिमा में कोटिवार छूट दिया हैं सरकार द्वारा जो की सामान्य वर्ग (पुरुष) 37 वर्ष तक आवेदन कर पाएंगे तथा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला /पुरुष) 40 वर्ष तक आवेदन कर पाएंगे , सामान्य वर्ग (महिला ) 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं , अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष/ महिला ) 42 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। सभी कोटि के दिब्यांग अभ्यार्थी को 10 वर्ष की छूट हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अभ्यार्थिओं का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर होगी , जिसमे लिखित परीक्षा में 75 अंकों की होगा तथा इसी पद में संविदा आधार काम किये हैं तो 25 अंक देय हैं यानि कुल 100 अंक हैं ।
BSSC Bihar Graduate Level Vacancy 2025 आवेदन फीस
यदि आप सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग /बिहार राज्य के बहार वर्ग के हे तो आपको 540/- रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना हैं तथा यदि आप अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / बिहार के महिलाएं के लिए 135 / – रुपए भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें (How to Apply BSSC Bihar Graduate Level Vacancy 2025)
- अभ्यार्थी सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकृत वेबसाइट में विजिट करे जो हैं www.onlinebssc.com
- उसके बाद Apply for Advt. No.-01/25, Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer वाले में Apply में क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन ककर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरे।
- जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे, उसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें ।
- आवेदन का रिव्यु कर फाइनल सबमिट करें।
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 अप्रैल 2025 से
- रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि : 19 अप्रैल 2025
- पेमेंट करने का अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2025
- आवेदन ऑनलाइन करने का अंतिम तिथि : 21 अप्रैल 2025
महत्वपूर्ण लिंक
Notification | Click here |
Apply Link | Click here |
Official website | Click here |
Join Telegram | Click here |
Read More: NIT Jamshedpur Associate Professor Vacancy 2025 Apply Now
What is the official website of BSSC Recruitment ?
Ans- www.bss.bihar.gov.in
What is the official website of BSSC Online Application form fillup ?
Ans- www.onlinebssc.com
What is the Last date to apply BSSC Graduate Level Vacancy 2025 ?
Ans- 21/4/2025