JSSC Sahayak Acharya Rejected List 2025: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने सहायक आचार्य परीक्षा 2023 का रिजेक्टेड लिस्ट जारी किया हैं इसमें कुल 53 हजार से अधिक अभ्यर्थिओं का आवेदन रिजेक्टेड कर दिया हैं। इन आभ्यार्थिओं की लिस्ट Pdf में दिया हुआ हैं।
अभ्यार्थी रिजेक्टेड लिस्ट PDF झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट का नाम www.jssc.jharkhand.gov.in हैं। अभ्यार्थी वेबसाइट में जाकर Whats new सेक्शन में जाकर pdf डाउनलोड कर सकते हैं। Direct link given below.
Jssc द्वारा जारी नोटिस में बताया गया हैं की, झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सम्बंधित याचिका संख्या SLP(C) No. 4194/2024 परिमल कुमार एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायलय के द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2025 को न्यायादेश पारित किया गया हैं। इसमें आगे बताया गया हैं की जितने भी अभ्यार्थी 22 अक्टूबर 2023 के उपरांत प्राप्त सभी आवेदन को रद्द किया जाता हैं।